छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

स्पेशल एजुकेटर भर्ती में बड़ा अपडेट: पात्र अभ्यर्थियों की अंतरिम सूची जारी, 28 अक्टूबर तक दावा-आपत्तियाँ

रायपुर। शिक्षा की दुनिया में उम्मीद की नई घंटी बज चुकी है। छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने स्पेशल एजुकेटर (प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक) के 100 पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया का अगला चरण पूरा करते हुए पात्र अभ्यर्थियों की अंतरिम सूची जारी कर दी है। यह सूची संचालनालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

वेबसाइट: eduportal.cg.nic.in

अधिकारी बताते हैं कि 18 अक्टूबर 2025 को जारी सूचना पत्र के बाद मिले सभी दावा-आपत्तियों की जांच और निराकरण पूरा हो चुका है। इसके बाद यह अंतरिम पात्र सूची जारी की गई है।

अब अगला कदम अभ्यर्थियों के हाथ

जो अभ्यर्थी सूची में शामिल हैं, वे अपने दावे-आपत्तियाँ 28 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
यह आवेदन केवल स्वयं उपस्थित होकर नीचे दिए पते पर जमा होंगे:

लोक शिक्षण संचालनालय, प्रथम तल, खंड-C, इन्द्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर

दावे के समर्थन में संबंधित दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य रहेगा।

कौन कर सकेगा दावा?

संचालनालय ने साफ कहा है कि

जिन अभ्यर्थियों को पूर्व में अमान्य किया जा चुका है, उनकी दावा-आपत्ति पहले ही ली जा चुकी है

इस बार केवल अंतरिम सूची में पात्र अभ्यर्थियों से ही आपत्तियाँ स्वीकार होंगी

साथ ही, सूची में नाम शामिल होना चयन की गारंटी नहीं है। अंतिम सूची परीक्षण के बाद जारी होगी।

अधिक जानकारी कहाँ मिलेगी?

अभ्यर्थी पात्रता सूची और दावा-आपत्ति से संबंधित विस्तृत जानकारी संचालनालय की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं:
eduportal.cg.nic.in

भर्ती प्रक्रिया अब अंतिम दौर की ओर अग्रसर है और अभ्यर्थियों में चयन की आशा एक दीपक की तरह जल उठी है। आगे की प्रक्रियाओं पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar