ऑपरेशन साइबर शील्ड की बड़ी सफलता: 5 राज्यों में फैले 6 साइबर अपराधी धराए, फर्जी .APK फाइल से मोबाइल हैक कर उड़ाते थे लाखों

रायपुर, 17 नवंबर 2025।
रेंज पुलिस महानिरीक्षक रायपुर की टीम ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत देशभर में फैले बड़े साइबर फ्रॉड नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। फर्जी .APK फाइल बनाकर मोबाइल हैक कर लाखों की ठगी करने वाले दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल के 6 अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
कैसे करते थे साइबर ठगी?
साइबर अपराधी RTOechallan.apk, PMkisanyojna.apk, insurance.apk, bank.apk जैसे नामों से फर्जी एंड्रॉइड ऐप तैयार करते थे। इन्हें क्लिक करते ही मोबाइल पूरी तरह हैकर के कंट्रोल में चला जाता था—
✔ बैंकिंग डिटेल्स चोरी
✔ OTP, कॉन्टैक्ट्स, गैलरी की जानकारी हासिल
✔ पीड़ित के मोबाइल से उसके सभी कॉन्टैक्ट्स में धोखाधड़ी वाले लिंक भेजना
इसी गैंग ने रायपुर में अर्चना भदौरिया से 5.12 लाख और महेश साहू से 12 लाख की ठगी की थी।
मुख्य मास्टरमाइंड
धर्मजीत सिंह, उम्र 18 वर्ष, लोनावाला (महाराष्ट्र)
– फर्जी APK फाइल में मेलेशियस कोड डालकर मोबाइल हैक करने वाला मास्टर हैकर
– टेलीग्राम पर 500+ लोगों को जोड़कर ये फर्जी ऐप बेच रहा था
फंड फ्लो का खुलासा
– हैकिंग के बाद रकम म्यूल अकाउंट्स में भेजी जाती
– वहां से चांद मोहम्मद → इरफान अंसारी (आसनसोल) के जरिए ATM से निकाली जाती
कौन-कौन गिरफ्तार?
- सौरव कुमार, बिहार → फर्जी कंपनी बनाकर खाते खुलवाता
- आलोक कुमार, बिहार → म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराता
- चांद बाबू, मध्यप्रदेश → बैंक से कैश निकालने वाला
- धर्मजीत सिंह, महाराष्ट्र → फर्जी APK बनाने वाला हैकर
- मोहम्मद इरफान अंसारी, पश्चिम बंगाल → पीड़ितों को APK भेजने वाला
- मारूफ सिद्दीकी, महाराष्ट्र → म्यूल अकाउंट सप्लायर
गिरफ्तार आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में फर्जी APK, बैंक डिटेल्स तथा तकनीकी साक्ष्य मिले हैं। 2 लाख रुपये आरोपियों के खातों में होल्ड कराए गए हैं।
जनता के लिए जरूरी अलर्ट
किसी भी अज्ञात लिंक या APK फाइल पर क्लिक न करें
सिर्फ Google Play Store से ही ऐप डाउनलोड करें
ऐप इंस्टॉल करते समय अनुमतियों की जाँच करें
मोबाइल में एंटीवायरस रखें
मोबाइल हैक होते ही SIM निकालकर फ्लाइट मोड करें
धोखाधड़ी होने पर तुरंत शिकायत दें—
📞 1930
🌐 cybercrime.gov.in
रायपुर रेंज पुलिस ने कहा है कि साइबर ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और किसी भी हाल में आम जनता को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।




