छत्तीसगढ़नारायणपुरबस्तर संभाग

नारायणपुर से बड़ी खबर: वनमंत्री केदार कश्यप ने किया पौष्टिक आहार नाश्ता योजना का शुभारंभ, 8,517 बच्चों को मिलेगा लाभ, 1.87 करोड़ के निर्माण कार्यों का भी किया भूमिपूजन

नारायणपुर से बड़ी खबर: वनमंत्री केदार कश्यप ने किया पौष्टिक आहार नाश्ता योजना का शुभारंभ, 8,517 बच्चों को मिलेगा लाभ, 1.87 करोड़ के निर्माण कार्यों का भी किया भूमिपूजन

नारायणपुर, 22 जुलाई 2025।
राज्य के वन, जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता एवं संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप आज नारायणपुर पहुंचे, जहां उन्होंने पौष्टिक आहार नाश्ता प्रदाय योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत जिले की प्राथमिक शालाओं में अध्ययनरत 8,517 विद्यार्थियों को प्रतिदिन पौष्टिक नाश्ता मिलेगा। इसके लिए 1 करोड़ 44 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाटपाल में किया गया था, जहां मंत्री केदार कश्यप ने ग्रामीणों को महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और आयुष्मान भारत कार्ड जैसे कल्याणकारी योजनाओं से लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने स्कूलों में नाश्ते की मॉनिटरिंग के लिए जनप्रतिनिधियों को ज़िम्मेदारी सौंपे जाने की भी घोषणा की।

1.87 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

कार्यक्रम में 1 करोड़ 87 लाख 53 हजार रुपये की लागत से जिले में विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी किया गया। इसमें सीमेंट कांक्रीट सड़कों, आरसीसी पुल-पुलिया, रंगमंच, बाउंड्रीवाल और धार्मिक स्थलों में शेड निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं। इनमें नारायणपुर और ओरछा ब्लॉक की कुल 19 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया।

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण

मंत्री कश्यप ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत नींबू और आम का पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने इसे मातृभूमि के प्रति सम्मान और भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक बताया।

दिव्यांग विद्यार्थियों को मिले सहायक उपकरण

कार्यक्रम के दौरान एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छेरीबेड़ा के छात्र नरेंद्र सलाम को ट्राईसायकल, सीमा पोटाई व शिव प्रसाद को श्रवण यंत्र, निर्मला और सरस्वती सलाम को व्हीलचेयर, युवराज को एमआर कीट वितरित किया गया।

कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने दी जानकारी

कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने बताया कि जिले के 9 हजार विद्यार्थियों को आय, जाति, निवास व जन्म प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं। साथ ही शिक्षक विहीन स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती कर युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पूरी की गई है। 25 अतिथि शिक्षक और 4 स्टाफ नर्स व लैब टेक्नीशियन की भी नियुक्ति की गई है।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, नगरपालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल, जनपद अध्यक्ष पिंकी उसेण्डी, सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar