जगदलपुर से बड़ी खबर: बस्तर में गरीबों का अनाज गायब, 6565 क्विंटल चावल का नहीं मिला हिसाब

जगदलपुर। बस्तर जिले में गरीबों के हक का अनाज ही डकार लिया गया है। पीडीएस की 84 सरकारी दुकानों से करीब 6565 क्विंटल चावल अचानक गायब पाया गया है। खाद्य विभाग की रूटीन जांच में यह बड़ा राशन घोटाला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गायब चावल की कीमत लगभग 3 करोड़ 55 लाख रुपये आंकी गई है।
जांच रिपोर्ट सामने आते ही दुकानों के संचालकों में हड़कंप मच गया। विभाग ने सभी दुकानों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं, कुछ दुकानों से वसूली की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
ग्रामीणों ने इस घोटाले पर जमकर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि पात्र लोगों का राशन अपात्रों तक पहुंच जाता है। कई बार ऐसे मामले सामने आए, लेकिन दोषियों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों की मांग है कि इस बार कड़ी सजा दी जाए, तभी ऐसी गड़बड़ियों पर रोक लगेगी।
इस मामले में जिला खाद्य अधिकारी घनश्याम राठौर ने बताया कि भौतिक सत्यापन के दौरान गड़बड़ी पकड़ी गई है। विस्तृत जांच के लिए संबंधित एसडीएम को प्रतिवेदन सौंप दिया गया है।
👉 बड़ा सवाल अब यही है कि गरीबों का राशन आखिर गया कहां?




