गाइडलाइन दरों में बड़ा सुधार, भाजपा सरकार के फैसलों से मध्यम वर्ग को राहत

जगदलपुर। अपेक्स बैंक के चेयरमैन एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने जमीन की गाइडलाइन दरों में जनहितैषी सुधार किए हैं। इन फैसलों से नगरीय विकास को बढ़ावा मिलेगा और मध्यम वर्ग को किफायती आवास का लाभ मिलेगा।
भाजपा बस्तर जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अपेक्स बैंक के चेयरमैन एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कहा कि राज्य में लागू नई गाइडलाइन दरों को लेकर विभिन्न हितधारकों से मिले सुझावों पर केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड ने अहम निर्णय लिए हैं।
उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में 1400 वर्ग मीटर तक भूखंडों पर इंक्रीमेंटल गणना की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। अब नगर निगम क्षेत्र में 50 डेसिमल तक, नगर पालिका क्षेत्र में 37.5 डेसिमल तक और नगर पंचायत क्षेत्र में 25 डेसिमल तक स्लैब दर से मूल्यांकन किया जाएगा।
इसके साथ ही बहुमंजिला भवनों में फ्लैट, दुकान और कार्यालय के अंतरण पर सुपर बिल्ट-अप एरिया के आधार पर मूल्यांकन की व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है। अब बिल्ट-अप एरिया के आधार पर मूल्यांकन होगा, जिससे वर्टिकल डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि बहुमंजिला भवनों एवं कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में बेसमेंट और प्रथम तल पर 10 प्रतिशत तथा द्वितीय तल और उससे ऊपर के तल पर 20 प्रतिशत तक की कमी के साथ मूल्यांकन किया जाएगा। इससे मध्यम वर्ग को सस्ते दरों पर फ्लैट उपलब्ध हो सकेंगे।




