गुरु गोविंद सिंह वार्ड में आरसीसी नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न

गुरु गोविंद सिंह वार्ड में आरसीसी नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न
जगदलपुर। गुरु गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 36 के कोटवार पारा में बुधवार को आरसीसी नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न हुआ। यह कार्य वीरेंद्र सिंह ठाकुर के घर से किराना स्टोर तक 220 मीटर लंबाई में किया जाएगा, जिसकी लागत 7 लाख 87 हजार रुपए है। नाली का निर्माण अधोसंरचना मद से किया जा रहा है।
भूमि पूजन कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी सभापति निर्मल पाणिग्रही एवं वार्ड पार्षद संग्राम सिंह राणा उपस्थित रहे। सभापति पाणिग्रही ने कहा कि इस कार्य से क्षेत्र की जल निकासी की समस्या का समाधान होगा और साफ-सफाई व बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा, जिससे स्थानीय निवासियों को आरामदायक व सुरक्षित वातावरण मिलेगा।
पार्षद संग्राम सिंह राणा ने बताया कि यह बहुप्रतीक्षित कार्य जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव की अनुशंसा और महापौर संजय पांडे के मार्गदर्शन में शुरू हो रहा है। वार्डवासियों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। बारिश से पहले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए यह कार्य विशेष रूप से किया जा रहा है।
इस अवसर पर रमा सवनक, सुरेश कश्यप, राजू बघेल, शिव चरण जॉन, शिवेंद्र ठाकुर, दामू बघेल, देवार्षि समर्थ, अनिल साव, समर्थ, ऋचा सिंह, मनीषा समर्थ, तुलसी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।