बस्तर,भानपुरी, बकावंड, जैबेल और जगदलपुर में विश्व आदिवासी दिवस पर पारंपरिक धूमधाम, रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा इलाका



“विश्व आदिवासी दिवस पर बस्तर में ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक नृत्यों के साथ निकली भव्य रैली, वीर गुंडाधुर प्रतिमा स्थापना हेतु भूमिपूजन, बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गूंजा पूरा इलाका”


जगदलपुर 09 अगस्त 2025 – छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के विभिन्न क्षेत्रों बस्तर,भानपुरी, बकावंड, जैबेल और जगदलपुर आदि विकास खंडो में आज विश्व आदिवासी दिवस बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक अंदाज में मनाया गया। आदिवासी समुदाय के लोगों ने पारंपरिक पोशाक पहनकर ढोल-नगाड़ों, आतिशबाजी और लोकगीत-नृत्यों के साथ भव्य रैली निकाली।
बकावंड मुख्यालय के बाजार फसरा माटी देव घर परिसर में समाज के नाइक-पाइक का फूलमाला, टॉवेल और पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पारंपरिक लोक नृत्यों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। समाज प्रमुख ने बच्चों की प्रस्तुति से प्रभावित होकर ₹2000 का पुरस्कार भी दिया और बस्तर की संस्कृति व परंपराओं को संजोने की जिम्मेदारी सभी को याद दिलाई।
जगदलपुर में भी चौक-चौराहों से लेकर विभिन्न स्थानों पर आयोजनों की रौनक रही। बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना की गई और आदिवासी रीति-रिवाजों के अनुसार श्रद्धांजलि दी गई। युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों ने ग्राम प्रमुखों को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया और वीर गुंडाधुर की प्रतिमा स्थापना की मांग को दोहराते हुए निर्धारित स्थल पर भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। पूरे आयोजन के दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था की कड़ी निगरानी रखी। यह आयोजन बस्तर की आदिवासी परंपरा, संस्कृति और एकता का जीवंत उदाहरण बन गया, जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी।