बस्तर सांसद की मेहनत लाई रंग : रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन को मिली मंजूरी, डबल इंजन की सरकार में बस्तर के विकास को मिली रफ्तार

बस्तर सांसद की मेहनत लाई रंग : रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन को मिली मंजूरी, डबल इंजन की सरकार में बस्तर के विकास को मिली रफ्तार

बस्तर। बस्तर को विकास की नई राह पर ले जाने वाली रावघाट-जगदलपुर (140 किमी) नई रेल लाइन परियोजना को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। यह परियोजना 3513.11 करोड़ रुपये की लागत से पूरी होगी, जिसका पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी।
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बस्तरवासियों के हितों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।👍
महेश कश्यप ने कहा, “प्रधानमंत्री दिल्ली में बैठकर भी बस्तर की चिंता कर रहे हैं। मेरी ओर से लगातार बस्तर के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार को जानकारी दी जा रही है और उसी दिशा में तेजी से काम हो रहा है। रावघाट-जगदलपुर नई रेल परियोजना की स्वीकृति इसी का परिणाम है।”
उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में बस्तर संभाग के कई अंदरूनी इलाकों तक भी रेल सुविधा पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ डबल इंजन की सरकार की दूरदर्शिता और प्रतिबद्धता का परिणाम है।