बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल का जनचौपाल में ताबड़तोड़ एक्शन: स्वास्थ्य केंद्र की स्टाफ कमी से लेकर स्कूल भवन की जर्जर हालत तक, समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को दिए त्वरित निर्देश


राशन, राजस्व और स्वास्थ्य संकट पर विधायक बघेल का सख्त रुख: धनपुर में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं, फोन पर अधिकारियों से की बात, मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान

बकावंड । बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने धनपुर ग्राम पंचायत में जनचौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और कई ज्वलंत मुद्दों पर त्वरित संज्ञान लेकर राहत देने की पहल की। विधायक की सक्रियता से ग्रामीणों ने आभार जताया और पहली बार समस्याओं के समाधान की उम्मीद जताई।
🔴 धनपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी पर त्वरित कार्रवाई
वर्तमान में लगभग 3883 की आबादी वाले इस क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केंद्र में मात्र एक 2nd ANM सेवाएं दे रही हैं। CHO और एक अन्य ANM की पदस्थापना अन्यत्र होने के कारण मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक बघेल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बैसाख से फोन पर चर्चा कर स्टाफ को मूल संस्था पर वापस बुलाने और मुख्यालय में निवास अनिवार्य करने के निर्देश दिए।
🔴 राशन वितरण में अनियमितता पर विधायक का हस्तक्षेप
धनपुर में 383 राशन कार्डधारी हैं, जिनमें से 40 नए कार्डधारियों को दो माह से चावल नहीं मिल रहा, साथ ही पांच माह से गुड़ का वितरण भी बंद है। विधायक ने इस पर तत्काल राशन दुकान संचालक से चर्चा कर व्यवस्था सुधारने और नाम जोड़ने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए।
🔴 किसानों के लंबित नामांतरण-बंटवारा प्रकरणों पर निर्देश
धनपुर के अधिकांश किसानों के नामांतरण और बंटवारे के प्रकरण वर्षों से राजस्व विभाग में लंबित हैं। इस पर विधायक ने करपावंड तहसीलदार गौतम गर्व को फोन कर लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने दो टूक कहा कि किसानों के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
🔴 जर्जर स्कूल भवन की शिकायत पर शिक्षा विभाग को निर्देश
पुराना पटेल पारा स्थित प्राथमिक शाला भवन की खस्ताहालत पर ग्रामीणों ने विधायक को अवगत कराया। भवन की स्थिति से बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा दोनों पर असर पड़ रहा है। विधायक बघेल ने जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल से बात कर नए भवन की स्वीकृति हेतु आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही शिक्षकों की कमी को भी तत्काल दूर करने को कहा।
🟢 जनता की समस्याओं पर त्वरित प्रतिक्रिया देने वाले विधायक की ग्रामीणों ने की सराहना
धनपुर, मैलबेड़ा और मोखागांव के ग्रामीणों ने विधायक लखेश्वर बघेल की त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता के लिए उनका आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों पुरानी समस्याओं पर पहली बार किसी जनप्रतिनिधि ने इतनी गंभीरता दिखाई है।