स्व. निखिल कश्यप को बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने दी श्रद्धांजलि, कहा – क्षेत्र ने होनहार पुत्र खो दिया है


स्व. निखिल कश्यप को बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने दी श्रद्धांजलि, कहा – क्षेत्र ने होनहार पुत्र खो दिया है
जगदलपुर, 26 जुलाई 2025
बस्तर में शनिवार को आयोजित शोक सभा में बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री केदार कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप और जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप के सुपुत्र स्व. निखिल कश्यप को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व. निखिल के असमय निधन पर आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आमजनों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
विधायक लखेश्वर बघेल ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “स्व. निखिल कश्यप का असमय जाना केवल उनके परिवार के लिए नहीं, बल्कि पूरे बस्तर क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है। वे मिलनसार, कर्मठ और भविष्य के लिए आशान्वित चेहरा थे।”
कार्यक्रम में अरविंद नेताम, बालेश दुबे, मानसिंह कवासी, बैद्यनाथ मौर्य, हेमराज बघेल, रियाज खान, जितेंद्र तिवारी, राजेश कुमार समेत अनेक कार्यकर्त्ता मौजूद रहे और श्रद्धासुमन अर्पित कर अपनी अंतिम विदाई दी।
इस दौरान पूरे परिसर में शोक और नम आंखों का माहौल रहा। सभी ने एक स्वर में स्व. निखिल कश्यप की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की कामना की।