छत्तीसगढ़बस्तरबस्तर संभाग

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने रेटावंड में सांस्कृतिक मंच का किया लोकार्पण, किसानों की समस्याओं और सड़क निर्माण पर जताई गहरी चिंता

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने रेटावंड में सांस्कृतिक मंच का किया लोकार्पण, किसानों की समस्याओं और सड़क निर्माण पर जताई गहरी चिंता

बस्तर। विधायक लखेश्वर बघेल ने मंगलवार को ग्राम पंचायत रेटावंड का दौरा किया, जहां उनका पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्मित सांस्कृतिक मंच का विधिवत लोकार्पण किया और ग्रामीणों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह मंच ग्रामीण संस्कृति को संजोने और युवाओं की प्रतिभा को मंच देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने रेटावंड लेमप्स का निरीक्षण भी किया। वहां मौजूद किसानों से संवाद कर उन्होंने खेती-किसानी से जुड़ी समस्याएं सुनीं। किसानों ने बताया कि उन्हें समय पर डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे फसलों की बुवाई में परेशानी हो रही है। खाद की कमी को लेकर किसान असंतुष्ट दिखे। विधायक बघेल ने संबंधित दुकान संचालक से जानकारी लेकर विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इसके अलावा उन्होंने ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन सीसी रोड की गुणवत्ता पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर बनी यह सड़क मात्र छह महीनों में जर्जर हो चुकी है, जो निर्माण में गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने ठेकेदार और पंचायत सचिव को फटकार लगाते हुए निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

विधायक बघेल ने रेटावंड गांव के अन्य विकास कार्यों का भी जायजा लिया और स्थानीय जनसमस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर जनपद सदस्य सूरज कश्यप, मानसिंह कश्यप, रुपसाय कोर्राम, भोलाराम, सोमन, दिनुराम, सामदास, बुधराम, चरण यादव, सुकुल यादव, रुबिया गौरी, तुलसीराम ठाकुर, राजेश कुमार, हरदास बघेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar