“उत्कृष्ट विधायक” बने बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल, राज्यपाल रमेन डेका ने किया सम्मानित, कहा – ‘ऐसे जनप्रतिनिधि लोकतंत्र की असली ताकत होते हैं’


“उत्कृष्ट विधायक” बने बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल, राज्यपाल रमेन डेका ने किया सम्मानित, कहा – ‘ऐसे जनप्रतिनिधि लोकतंत्र की असली ताकत होते हैं’
रायपुर, 17 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 85 बस्तर से विधायक लखेश्वर बघेल को वर्ष 2024-25 के “उत्कृष्ट विधायक” के रूप में सम्मानित किया गया। संसदीय कार्यों के प्रति उनकी सक्रियता, जवाबदेही और जनसेवा के उत्कृष्ट निर्वहन के लिए उन्हें यह गौरव प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर आज विधानसभा परिसर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रेक्षागृह में “उत्कृष्टता अलंकरण समारोह” का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने बघेल को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “विधायक लखेश्वर बघेल जैसे जनप्रतिनिधि लोकतंत्र की असली ताकत होते हैं, जो जनहित को सर्वोपरि रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। उनका यह सम्मान पूरे बस्तर क्षेत्र की लोकतांत्रिक चेतना का सम्मान है।”
कार्यक्रम आज सायं 6 बजे शुरू हुआ, जिसमें विधानसभा सदस्य, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद अपने उद्बोधन में विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए नहीं, बल्कि बस्तर की जनता के आशीर्वाद और सहयोग का प्रतीक है। मैं अपने दायित्वों के प्रति पहले से भी अधिक निष्ठावान रहूंगा।”
इस गरिमामय समारोह ने न केवल एक जनप्रतिनिधि की कर्तव्यनिष्ठा को मान्यता दी, बल्कि छत्तीसगढ़ में लोकतांत्रिक मूल्यों की मजबूती और विधायी कार्यों के प्रति सजगता को भी रेखांकित किया।