छत्तीसगढ़बस्तरबस्तर संभाग

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने सरपंचों के साथ की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, पंचायतों की जमीनी जरूरतों पर हुई चर्चा

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने सरपंचों के साथ की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, पंचायतों की जमीनी जरूरतों पर हुई चर्चा

बस्तर, 29 जुलाई 2025 –
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने आज अपने निवास स्थल पर बस्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के सरपंचों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण से हुई। इस अवसर पर सभी ने उनके आदर्शों और विचारों को याद करते हुए समाज में समरसता, एकता और विकास के संकल्प को दोहराया।

विधायक बघेल ने बैठक में पंचायत स्तर पर चल रहे विकास और निर्माण कार्यों की समीक्षा की और प्रत्येक पंचायत की आर्थिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सरपंचों से क्षेत्र में आ रही प्रमुख समस्याओं की जानकारी ली और समाधान का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि किसी भी विकास कार्य में बाधा नहीं आने दी जाएगी और जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तर पर विकास की गति को तेज करना और क्षेत्र की जमीनी जरूरतों को बेहतर ढंग से समझना रहा।

बैठक में प्रेमशंकर शुक्ला, बालेश दुबे, शिवराम बिसाई, उत्तम नाईक, गणेश बघेल, जगमोहन बघेल, मानसिंह कवासी, जानकीराम भारती, हेमराज बघेल, गोपाल कश्यप, दुर्जन कश्यप, बैद्यनाथ मौर्य, बद्रीनाथ जोशी, पूरन ठाकुर, नीलम कश्यप, जयंती नेताम, धरम गोयल, कार्तिक, लखेश्वर कश्यप, धनुर्जय कश्यप सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, सरपंचगण और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

विधायक बघेल की इस पहल को क्षेत्रीय विकास के लिए एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar