छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभाग

जगदलपुर में लालबाग मैदान में शुरू हुआ बस्तर लोकोत्सव, सांसद महेश कश्यप और भोजराज नाग ने किया दीप प्रज्ज्वलन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भव्य रंग

जगदलपुर, 5 अक्टूबर 2025। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के अवसर पर लालबाग मैदान में स्वदेशी मेला एवं बस्तर लोकोत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बस्तर सांसद महेश कश्यप और कांकेर सांसद भोजराज नाग ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आकर्षक सिलसिला आरंभ हुआ।

इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं और स्थानीय कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। अयोध्या से पधारी रामलीला मंडली ने भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों का प्रभावशाली मंचन कर दर्शकों को भक्ति और अध्यात्म की अनुभूति कराई।

चार दिन तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम:
बस्तर लोकोत्सव के अंतर्गत 4 से 7 अक्टूबर तक प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में लोकप्रिय कलाकार रुपाली जग्गा, उदय मलिक, अभिजीत सावंत, पवनदीप, चेतना भारद्वाज और सक्षम कलेक्टिव बैंड (दंतेवाड़ा) सहित स्कूली छात्र-छात्राएँ भी अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।

सांसदों का संदेश:
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि बस्तर की सांस्कृतिक विरासत, परंपराएँ और लोककला हमारी पहचान हैं। उन्होंने बताया कि बस्तर दशहरा केवल एक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, समरसता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है। उन्होंने बस्तर दशहरा की राष्ट्रीय गरिमा को उजागर करते हुए कहा कि इस वर्ष देश के गृह मंत्री अमित शाह भी मुरिया दरबार में उपस्थित हुए।

कांकेर सांसद भोजराज नाग ने कहा कि स्वदेशी मेला और बस्तर लोकोत्सव के माध्यम से लोकसंस्कृति, हस्तशिल्प और जनजातीय परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाया जा रहा है। यह आयोजन बस्तर अंचल की सांस्कृतिक आत्मा को जीवंत बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

समारोह ने बस्तर की सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं को जीवंत कर दर्शकों को भव्य अनुभव प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar