बस्तर: कबीरपंथ अनुयायियों ने शिक्षक दिवस पर किया शिक्षकों का सम्मान



जगदलपुर। जिला बस्तर के ब्लॉक बस्तर अंतर्गत ग्राम पखनाकोंगेरा में शनिवार को कबीर पंथ अनुयायियों की ओर से शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संत सत्संग चबूतरा (शेड) में सद्गुरु कबीर धनिधर्मदास वंशावली अभियान के संत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन तथा सद्गुरु कबीर धनिधर्मदास साहब के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण से की गई।
इस अवसर पर सेवा निवृत्त शिक्षक राजकमल ठाकुर, शंभूनाथ ध्रुव, पूरनसिंह कश्यप और तुलसीराम बघेल सहित संकुल केन्द्र पखनाकोंगेरा व सालेमेटा के विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे शिक्षकों का चंदन तिलक, फूलमाला और चरण स्पर्श कर अभिनंदन किया गया। उन्हें शाल, नारियल, पेन व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कुल 48 शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी प्रशस्ति पत्र और पेन प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक व शिक्षक पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त चंदन कश्यप, समाजसेवी अचल बाजपेई, क्षेत्रीय महंत बुदरुदास, महंत लक्ष्मीकांत, महंत गिरधरदास, महंत विद्याधर दास सहित केडीव्ही मिशन छत्तीसगढ़ के सह युवा प्रतिनिधि अर्जुन प्रधान विशेष रूप से शामिल हुए।
समारोह का संचालन जिला प्रतिनिधि श्याम दीवान ने किया। उन्होंने कहा कि गुरु और शिष्य की परंपरा सनातन काल से चली आ रही है, जहां गुरु मार्गदर्शन, चरित्र निर्माण और नैतिक मूल्यों की शिक्षा देकर समाज को दिशा प्रदान करते हैं।
समाजसेवी अचल बाजपेई ने सभी शिक्षकों व कबीर पंथ अनुयायियों को बधाई देते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।




