बस्तर दशहरा 2025: भव्य आठ चक्कों वाले विजय रथ की भीतर रैनी रस्म में हुई परिक्रमा, आदिवासियों ने बारिश के बावजूद दिखाया जोश



जगदलपुर, 3 अक्टूबर 2025: विश्व प्रसिद्ध 75 दिवसीय बस्तर दशहरा पर्व के प्रमुख अनुष्ठानों में से एक भीतर रैनी की रस्म गुरुवार को सम्पन्न हुई। इस दौरान भव्य आठ चक्कों वाले विजय रथ की परिक्रमा कराई गई, जिसे खींचने के लिए कोड़ेनार और किलेपाल क्षेत्र के दूर-दराज के गांवों से बड़ी संख्या में आदिवासी जुटे। बारिश के बावजूद उन्होंने उत्साह और श्रद्धा के साथ रथ को खींचा।
इस अवसर पर पिछले वर्ष तैयार विशाल विजय रथ को विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के बाद रथारूढ़ किया गया। मां दंतेश्वरी के छत्र को रथ पर विराजित करने के बाद पुलिस जवानों ने हर्ष फायर कर सलामी दी। रथ की यात्रा में मावली मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, गोल बाजार चौक और गुरु नानक चौक होते हुए दंतेश्वरी मंदिर तक की परिक्रमा शामिल रही।
रथ में दंतेश्वरी मां की डोली और छत्र विराजमान थे, वहीं उसके सामने सुसज्जित वाहन में मावली मां की डोली और छत्र भी शामिल थे। रथ के मार्ग में बस्तर संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से आए देवी-देवताओं के छत्र, डोली और लाठ लिए पुजारी और सेवक शामिल रहे। मार्ग पर आंगादेव दौड़ते हुए रास्ते के अवरोध हटाते नजर आए।
लगातार हो रही बारिश के बावजूद बस्तर दशहरे का वैभव, आकर्षण और धार्मिक उत्साह देखने वालों के दिलों को छू गया।




