स्वतंत्रता दिवस पर मदिरा बिक्री पर रोक, 15 अगस्त को जगदलपुर में शुष्क दिवस घोषित

जगदलपुर, 8 अगस्त 2025।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जगदलपुर जिले में 15 अगस्त 2025 को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर हरिस एस. द्वारा जारी आदेश के तहत इस दिन जिले की सभी प्रकार की मदिरा दुकानों को पूरी तरह बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
आदेश के अनुसार, 14 अगस्त की निर्धारित बिक्री समयावधि के बाद जिले की देशी मदिरा (CS-2), विदेशी मदिरा (FL-1), कम्पोजिट दुकानें, होटल-बार (FL-3), सैनिक कैंटीन (FL-7) और मद्य भंडारगृहों को पूरी तरह बंद किया जाएगा।
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने प्रभार क्षेत्रों में मदिरा दुकानों की सघन निगरानी करें ताकि शुष्क दिवस के दौरान न तो शराब की बिक्री हो और न ही किसी प्रकार का मद्य संव्यवहार।
यह निर्णय कानून-व्यवस्था बनाए रखने और स्वतंत्रता दिवस को गरिमामय ढंग से मनाने के उद्देश्य से लिया गया है।