बकावंड: छोटे देवड़ा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति की वार्षिक आमसभा, 486 कृषकों को 321.86 करोड़ का वितरण, धान बीज और खाद भी वितरित


बकावंड। छोटे देवड़ा ग्राम में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित की वार्षिक आम सभा सम्पन्न हुई। यह सभा संस्था प्रांगण में अध्यक्ष प्राधिकृत अधिकारी गणेशराम परगनिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सभा में जनपद सदस्य खेमेश्वरी कश्यप, दयमति बंशी कश्यप,भाजपा महामंत्री घासीराम यादव अनंत पांडे (बैंक प्रबंधक) सहित क्षेत्र के बड़े पैमाने पर किसान उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संस्था ने पाँचवीं वार्षिक आम सभा का आयोजन किया, जिसमें कृषकों के हितों और आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई। सभा में आर्थिक वर्ष का अनुमानित बजट प्रस्तुत किया गया और पिछले वर्ष की गतिविधियों का ब्योरा दिया गया।
सूचना के अनुसार, 486 कृषकों को 321.86 करोड़ रुपए का वितरण किया गया, जिसमें खाद 314.80 टन और धान बीज 117.30 क्विंटल शामिल हैं। इस वर्ष धान खरीदी में 786 कृषकों से कुल 49,264.80 क्विंटल धान खरीदा गया।
सभा में प्रबंधक टिकेश्वर सेठिया,पाकलू कश्यप, हेमराज, पाड़ेश्वर समस्त स्टॉप गण सहित अन्य किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह आयोजन क्षेत्र के कृषकों के लिए लाभकारी और सहकारी गतिविधियों की जानकारी देने वाला महत्वपूर्ण अवसर रहा।




