बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ बकावंड और करपावंड ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों ने किया बिजली विभाग का घेराव


राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन, भाजपा सरकार पर आमजन की जेब पर डाका डालने का आरोप
बकावंड! प्रदेश में बिजली दरों में लगातार चौथी बार की गई बढ़ोतरी के विरोध में बकावंड और करपावंड ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को बिजली विभाग कार्यालय का घेराव किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर नारेबाजी की और भाजपा सरकार के खिलाफ तीखा विरोध जताया।
यह विरोध प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रेम शंकर शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भाजपा सरकार आम जनता और किसानों की आर्थिक स्थिति को नजरअंदाज कर बार-बार बिजली दरों में वृद्धि कर रही है, जिससे लोगों की जेब पर भारी बोझ पड़ रहा है।
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि नई दरों के अनुसार घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट 10 से 20 पैसे, गैर-घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 25 पैसे और किसानों के कृषि विद्युत दर में 50 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। उन्होंने इसे जनता के साथ अन्याय बताते हुए तुरंत प्रभाव से दरों में की गई वृद्धि को वापस लेने की मांग की।
प्रदर्शन के उपरांत कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने तहसील कार्यालय पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि राज्य सरकार बिजली दरों में की गई वृद्धि को तत्काल वापस ले और उपभोक्ताओं को अनावश्यक आर्थिक बोझ से राहत दे।
इस विरोध कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस बकावंड और करपावंड के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। कांग्रेस ने यह चेतावनी भी दी कि यदि सरकार ने दरों को वापस नहीं लिया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।