नशे के खिलाफ एकजुट हुआ बकावंड थाना: ग्रामीणों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प

नशे के खिलाफ एकजुट हुआ बकावंड थाना: ग्रामीणों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प
बकावंड, 03 जुलाई 2025। बकावंड थाना परिसर में बुधवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही, जहां सभी ने नशामुक्ति का संकल्प लिया और नशे के विरुद्ध लड़ाई में सहभागिता निभाने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर थानेदार ने कहा कि नशा आज के दौर की सबसे बड़ी सामाजिक और स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है, जो व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और पारिवारिक जीवन को गहराई से प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि – “शराब, तंबाकू, सिगरेट, ड्रग्स जैसे नशे के साधन न केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी तोड़ते हैं।”
थानेदार ने जोर देते हुए कहा कि नशामुक्त जीवन के लिए सबसे जरूरी है – परिवार, मित्र और समाज का सहयोग। अगर पूरा समाज इस समस्या के खिलाफ संगठित होकर खड़ा हो जाए, तो इस बुराई को जड़ से समाप्त किया जा सकता है।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए नशा न करने और दूसरों को भी इससे दूर रखने का संकल्प लिया।
थाना बकावंड की यह पहल समाज में सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ एक सशक्त और स्वस्थ समाज निर्माण की दिशा में सराहनीय कदम मानी जा रही है।