Z+ सुरक्षा के बीच भाटपाल पहुंचेंगे मंत्री केदार कश्यप, नारायणपुर में करेंगे विकास कार्यों का भूमिपूजन

Z+ सुरक्षा के बीच भाटपाल पहुंचेंगे मंत्री केदार कश्यप, नारायणपुर में करेंगे विकास कार्यों का भूमिपूजन
रायपुर, 21 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ शासन के वन, जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता एवं संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप 22 जुलाई को नारायणपुर जिले के भाटपाल में शासकीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम की जानकारी विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को भेजे पत्र के माध्यम से दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री केदार कश्यप 22 जुलाई की सुबह 9:30 बजे जगदलपुर के सर्किट हाउस से रवाना होंगे और 11:00 बजे भाटपाल (नारायणपुर) पहुंचेंगे। यहां वे निर्माण कार्यों के भूमिपूजन में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद वे दोपहर 12:00 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 3:30 बजे रायपुर स्थित अपने शासकीय आवास पहुंचेंगे।
गौरतलब है कि मंत्री केदार कश्यप को ‘Z+’ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। उनके साथ उनके निजी सुरक्षा अधिकारी फिरोज खान (मो. 7999827722) भी रहेंगे। पत्र में रायपुर, नारायणपुर, कोण्डागांव और बस्तर के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को सुरक्षा एवं सत्कार संबंधी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि मंत्री का ब्लड ग्रुप ‘O’+ve है।




