बस्तर में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग छात्रों के लिए आयोजित आकलन शिविर बना वरदान




बस्तर, 20 नवंबर 2025: विकासखंड बस्तर में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष आकलन शिविर आयोजित किया गया, जो छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए वरदान साबित हुआ। इस शिविर में कक्षा 1 से 12वीं तक पढ़ रहे 82 दिव्यांग छात्रों का परीक्षण कर उन्हें दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया गया।
शिविर में विशेषज्ञों द्वारा श्रवण बाधित, बौद्धिक मंदता, अस्थि बाधित, सेरेब्रल पाल्सी, दृष्टि बाधित छात्रों के लिए विभिन्न परीक्षण किए गए। इसके अलावा UDID पंजीयन, शल्य चिकित्सा, मोतियाबिंद, फिजियोथेरेपी और कृत्रिम हाथ परीक्षण जैसी सुविधाएं भी प्रदान की गईं। इस अवसर पर दिव्यांग छात्रा कविता को व्हीलचेयर भी प्रदान की गई, जिससे उनकी जिंदगी में नई संभावनाओं के द्वार खुले।
शिविर में छात्रों और अभिभावकों के लिए भोजन, चाय और नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। उपस्थित लोगों ने राज्य परियोजना कार्यालय और जिला परियोजना कार्यालय के सहयोग और मार्गदर्शन की सराहना की।
शिविर का आयोजन खंड स्त्रोत समन्वयक अजम्बर कोर्राम, समावेशी शिक्षा प्रभारी राजेश त्यागी और कार्यालय की टीम के समन्वय में हुआ। मेडिकल बोर्ड के सदस्य डॉ. जी. सेतु, डॉ. आर. के. एस. राज, डॉ. सरिता निर्मल, डॉ. रूखसार खान, डॉ. नवदीप सिंह, डॉ. मोनिका साहू, डॉ. रूपेश खेंडुलकर, डॉ. उदित साहू, अर्जुन सिंह कश्यप, नेत्र सहायक और सिकलसेल जांच टीम के साथ शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
शिविर के माध्यम से दिव्यांग छात्रों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उन्हें शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद मिली।




