छत्तीसगढ़जगदलपुरबकावंडबस्तर संभाग

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में डामरीकरण अधूरा: मंगनार से खासपारा मार्ग पर ग्रामीणों की बढ़ती नाराज़गी, बारिश का बहाना बना रहा विभाग

” मंगनार से खासपारा मार्ग पर ग्रामीणों की बढ़ती नाराज़गी, बारिश का बहाना बना रहा विभाग

डमरू कश्यप,बकावंड। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत बकावंड विकासखंड के ग्राम पंचायत मंगनार में तेरारगुडापारा से खासपारा मटनार तक सड़क निर्माण कार्य में घोर लापरवाही सामने आई है। 3 किलोमीटर लंबी इस सड़क का डामरीकरण कार्य समय सीमा समाप्त होने के बाद भी अधूरा पड़ा है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

88.98 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत इस सड़क का निर्माण कार्य 11 दिसंबर 2024 से शुरू होना था और 12 जून 2025 तक इसे पूर्ण कर लिया जाना था। ठेका मेसर्स कुशवाहा कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया था, लेकिन निर्धारित समय सीमा बीतने के बावजूद डामरीकरण का कार्य अधर में लटका हुआ है।

बड़े गड्ढों में तब्दील सड़क, दुर्घटना का खतरा

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं। डामरीकरण नहीं होने से मिट्टी व कच्ची सड़क पर बारिश का पानी भर गया है, जिससे दोपहिया व चारपहिया वाहनों की आवाजाही में बेहद दिक्कत हो रही है। छोटी गाड़ियों को बड़ी गाड़ियों के साइड देने में भी जोखिम बढ़ गया है और कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

“बारिश के कारण रुका है डामरीकरण, जल्द पूरा करेंगे” : एसडीओ

PMGYSY के एसडीओ धनंजय देवांगन ने ग्रामीणों की शिकायतों पर कहा कि “सड़क का डामरीकरण कार्य होना बाकी है, लेकिन लगातार बारिश के कारण काम रोकना पड़ा है। बरसात खत्म होते ही डामरीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।”

ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

ग्रामीणों का कहना है कि समयसीमा समाप्त होने के बाद भी डामरीकरण कार्य अधूरा रखना विभागीय लापरवाही को दर्शाता है। अगर जल्द ही कार्य को पूरा नहीं किया गया तो ग्रामीण सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar