छत्तीसगढ़बस्तरबस्तर संभागशिक्षा एवं रोजगार

डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल करमरी में बाल दिवस पर “आनंद मेला” — छात्रों ने पेश किए स्वादिष्ट व्यंजन, दिखाया उद्यमिता का जज़्बा

बस्तर, 13 नवंबर 2025/ बाल दिवस के उपलक्ष्य में बस्तर ब्लॉक के डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, करमरी में गुरुवार को “फूड फेस्टिवल” (आनंद मेला) का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने स्वयं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का आकर्षक प्रदर्शन किया और उनकी बिक्री भी की। विद्यार्थियों की रचनात्मकता और प्रयासों ने विद्यालय परिसर को जीवंत मेले का रूप दे दिया।

कार्यक्रम में अभिभावकों की उपस्थिति ने बच्चों का उत्साह और बढ़ा दिया। उन्होंने विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, सृजनात्मकता और मेहनत की सराहना की। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में उद्यमिता कौशल विकसित करना और उन्हें स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित करना था।

शिक्षक प्रभारी साहिस्ता खान ने कहा, “ऐसे आयोजन न केवल बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें जीवन कौशल और व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान करते हैं। भविष्य में भी इस तरह के रचनात्मक और शिक्षाप्रद कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा।”

कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्रों का सहयोग सराहनीय रहा। पूरे उत्साह और उल्लास के माहौल में संपन्न हुआ यह “आनंद मेला” बच्चों के लिए यादगार अनुभव बन गया।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar