अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 19 सितम्बर को होगी रिलीज, सौरभ शुक्ला ने शेयर की ‘जॉली बॉयज’ वाली फोटो

मुंबई, 12 सितम्बर 2025।
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) की बहुप्रतीक्षित फिल्म जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) 19 सितम्बर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म को लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

इसी बीच फिल्म के अहम किरदार निभा रहे दिग्गज अभिनेता सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) ने सोशल मीडिया पर एक खास फोटो शेयर कर सुर्खियां बटोरी हैं। इस तस्वीर में सौरभ शुक्ला, अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर (Subhash Kapoor) भी नजर आ रहे हैं। फोटो हवाई यात्रा के दौरान ली गई है और इसे शेयर करते हुए सौरभ शुक्ला ने कैप्शन में लिखा– “जॉली बॉयज”।
गौरतलब है कि जॉली एलएलबी 3 में सौरभ शुक्ला एक बार फिर अपने चर्चित किरदार जज सुंदर लाल त्रिपाठी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। अक्षय और अरशद की जोड़ी पहली बार इस सीरीज में एक साथ स्क्रीन शेयर कर रही है, ऐसे में दर्शकों को फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं।
👉 जॉली एलएलबी सीरीज की पिछली दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि तीसरा पार्ट दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाता है।




