आकाशीय बिजली का कहर: युवक की मौत, 8 बच्चे घायल — कलेक्टर ने दिए इलाज के निर्देश

आकाशीय बिजली का कहर: युवक की मौत, 8 बच्चे घायल — कलेक्टर ने दिए इलाज के निर्देश
बलौदाबाजार, 29 मई 2025 गुरुवार को बलौदाबाजार तहसील के ग्राम पहंदा में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में एक युवक की मृत्यु हो गई, वहीं 8 बच्चे घायल हो गए। घायलों का उपचार जिला अस्पताल बलौदाबाजार में चल रहा है।
कलेक्टर दीपक सोनी ने घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने और मृतक के परिजन को नियमानुसार त्वरित सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
तहसीलदार राजू पटेल ने बताया कि गुरुवार दोपहर लगभग 3 से 3:30 बजे के बीच बारिश होने लगी थी। ग्राम पहंदा में स्थित पुराने आंगनबाड़ी भवन के पास प्रतीक कोसले (उम्र 26 वर्ष) एवं 8 बच्चे बारिश से बचने हेतु रुके हुए थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से प्रतीक कोसले की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अन्य सभी घायल हो गए।
घायलों की पहचान इस प्रकार है:
धनी कुमार पिता माधव (21 वर्ष)
विकास बंजारे पिता मोहन लाल बंजारे (15 वर्ष)
सौरभ बंजारे पिता मोहन लाल बंजारे (10 वर्ष)
छविंद्र कुमार बंजारे पिता सुहनलाल बंजारे (15 वर्ष)
विजय कुमार निषाद पिता संतोष निषाद (17 वर्ष)
रुद्र कुमार मांडले पिता पुरूषोत्तम मांडले (12 वर्ष)
मयंक मांडले पिता पुषोत्तम मांडले (6 वर्ष)
नवीन कोसले पिता सीताराम कोसले (25 वर्ष) सभी घायल ग्राम पहंदा के निवासी हैं।
प्रशासन द्वारा सभी घायलों को प्राथमिकता के आधार पर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।