छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में डिजिटल क्रांति की बड़ी सौगात: 3 मई को नवा रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे पंजीयन विभाग की 10 नई सुविधाओं का लोकार्पण, मेसर्स रैक बैंक के 1000 करोड़ के एआई डाटा सेंटर का होगा शिलान्यास

छत्तीसगढ़ में डिजिटल क्रांति की बड़ी सौगात: 3 मई को नवा रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे पंजीयन विभाग की 10 नई सुविधाओं का लोकार्पण, मेसर्स रैक बैंक के 1000 करोड़ के एआई डाटा सेंटर का होगा शिलान्यास

रायपुर, 02 मई 2025 — छत्तीसगढ़ में तकनीकी विकास और डिजिटल गवर्नेंस की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 3 मई को नवा रायपुर में आयोजित विशेष समारोह में पंजीयन (रजिस्ट्री) विभाग की 10 नवाचार आधारित सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे। इसी कार्यक्रम में वे मेसर्स रैक बैंक द्वारा प्रस्तावित 1000 करोड़ रुपये के निवेश से बनने वाले अत्याधुनिक एआई डाटा सेंटर की आधारशिला भी रखेंगे।

रजिस्ट्री सेवाओं में होगा बड़ा बदलाव
पंजीयन विभाग द्वारा नागरिकों की सुविधा, पारदर्शिता और दस्तावेजों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिजिटल बदलाव किए गए हैं। जिन 10 नई सुविधाओं का शुभारंभ किया जा रहा है, उनमें आधार आधारित प्रमाणीकरण, ऑनलाइन सर्च और दस्तावेज डाउनलोड, कैशलेस भुगतान, डिजीलॉकर इंटीग्रेशन, व्हाट्सएप नोटिफिकेशन, घर बैठे रजिस्ट्री की सुविधा, डिजीडॉक्यूमेंट सेवाएं और स्वतः नामांतरण जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इससे न केवल रजिस्ट्री प्रक्रिया तेज और पारदर्शी होगी, बल्कि आम नागरिकों का समय, श्रम और धन भी बचेगा।

देश का उभरता हुआ डेटा हब बनेगा छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री साय जिस एआई डाटा सेंटर का शिलान्यास करने जा रहे हैं, वह नवा रायपुर के सेक्टर-22 में विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) के तहत स्थापित होगा। प्रथम चरण में 5 मेगावॉट क्षमता के इस सौर ऊर्जा आधारित डाटा सेंटर की क्षमता भविष्य में 150 मेगावॉट तक बढ़ाई जा सकेगी। यह केंद्र पर्यावरण अनुकूल तकनीकों का उपयोग करेगा और 500 से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष-परोक्ष रोजगार उपलब्ध कराएगा।

यह परियोजना राज्य की नवीनतम औद्योगिक नीति 2024–30 के तहत एंकर यूनिट के रूप में विकसित होगी और आईटी, आईटीईएस, इलेक्ट्रॉनिक्स व डेटा सेवाओं के क्षेत्र में राज्य के लिए एक मजबूत इको-सिस्टम की नींव रखेगी।

नवा रायपुर से छत्तीसगढ़ को मिलेगी नई डिजिटल पहचान
इस आयोजन के माध्यम से छत्तीसगढ़ न केवल तकनीकी दृष्टि से सशक्त बनेगा, बल्कि देश के डिजिटल नक्शे पर एक नई पहचान भी बनाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page