स्वर्गीय प्रहलाद सिंह ठाकुर की स्मृति में क्रेडा तकनीशियनों ने किया निःशुल्क हेलमेट वितरण


जगदलपुर,लोहंडीगुड़ा।विकास खंड लोहंडीगुड़ा में छत्तीसगढ़ क्रेडा विभाग के तकनीशियन सहकर्मियों द्वारा स्वर्गीय प्रहलाद सिंह ठाकुर की स्मृति में निःशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वर्गीय प्रहलाद सिंह ठाकुर का 02 जनवरी 2026 को एक सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया था। इस अवसर पर उपस्थित सहकर्मियों ने उनकी पुण्य स्मृति को नमन करते हुए आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। प्रहलाद सिंह ठाकुर क्रेडा विभाग में सोलर तकनीशियन के पद पर कार्यरत थे और अपने कर्तव्यनिष्ठ स्वभाव के लिए जाने जाते थे। कार्यक्रम के दौरान निःशुल्क हेलमेट वितरण कर दोपहिया वाहन चालकों को सुरक्षा उपकरणों के उपयोग के लिए प्रेरित किया गया। आयोजन में लोहंडीगुड़ा थाना प्रभारी सहित क्रेडा तकनीशियन सहकर्मी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
“सड़क सुरक्षा पर दिया गया संदेश”
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोहंडीगुड़ा थाना प्रभारी श्री रवि कुमार बैगा ने कहा कि वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करें, मोबाइल फोन का उपयोग न करें, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि छोटी-सी सावधानी जीवन को सुरक्षित रख सकती है और सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
निःशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम के माध्यम से सहकर्मियों ने स्वर्गीय प्रहलाद सिंह ठाकुर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा समाज में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन का संदेश देकर एक अनुकरणीय पहल की।




