धान की रीसाइक्लिंग पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, साक्ष्य मिलने पर लक्ष्मी गणेश राइस मिल सीलधान सहित पिकअप वाहन जब्त


“साक्ष्य मिलने पर लक्ष्मी गणेश राइस मिल सील धान सहित पिकअप वाहन जब्त”

जगदलपुर, 06 जनवरी 2026/
धान खरीदी व्यवस्था में पारदर्शिता बनाए रखने और अवैध रीसाइक्लिंग पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने बकावंड क्षेत्र में कड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर हरिस एस के निर्देशानुसार की गई इस कार्रवाई के तहत ग्राम मूली स्थित लक्ष्मी गणेश राइस मिल को गंभीर अनियमितताओं के चलते सील कर दिया गया है।
प्रशासन को लंबे समय से उक्त राइस मिल में धान की रीसाइक्लिंग किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गठित जांच दल ने मिल परिसर एवं दस्तावेजों की गहन जांच की। जांच के दौरान कांटा पंजी में वाहन क्रमांक सीजी 17 केटी 0804 को धान सहित तौलने के स्पष्ट साक्ष्य पाए गए, जिससे अवैध गतिविधियों की पुष्टि हुई।
इस संबंध में बकावंड के अनुविभागीय दंडाधिकारी मनीष वर्मा ने बताया कि जांच के समय राइस मिल के पार्टनर अमित गुप्ता मौके पर उपस्थित थे। नियमों के उल्लंघन और ठोस साक्ष्य मिलने के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए अग्रिम जांच तक राइस मिल को सील कर दिया है। साथ ही मिल में भंडारित 3000 क्विंटल धान एवं 870 क्विंटल चावल को भी जब्त किया गया है।
जांच की कड़ी में संबंधित वाहन क्रमांक सीजी 17 केटी 0804 को ग्राम मूली में रोका गया, जहां तलाशी के दौरान तौल पत्रक की प्रति बरामद हुई। यह दस्तावेज अवैध धान रीसाइक्लिंग का पुख्ता प्रमाण माना गया। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए 27.60 क्विंटल धान सहित वाहन को जब्त कर बकावंड थाना के सुपुर्द कर दिया है।
प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से धान खरीदी व्यवस्था में अनियमितता बरतने वालों में हड़कंप मचा है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसानों के हितों से खिलवाड़ और शासकीय योजनाओं में गड़बड़ी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आने वाले दिनों में ऐसे मामलों पर निगरानी और अधिक कड़ी की




