छत्तीसगढ़ब्रेकिंग खबरें

जशपुर में भीषण सड़क हादसा: कटनी–गुमला हाईवे पर ट्रेलर से टकराई कार, खटंगा गांव के पाँच युवकों की मौके पर ही मौत

जशपुर, 07 दिसंबर (रमेश शर्मा)।
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में रविवार सुबह कटनी–गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी पाँच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है।

दुलदुला थाना प्रभारी के.के. साहू ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि कार सवार सभी युवक खटंगा गांव के निवासी थे और देर रात आस्ता थाना क्षेत्र में लगे मेले से वापस लौट रहे थे। रास्ते में अचानक गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया और खड़े ट्रेलर से भिड़ गई।

मृतकों की पहचान

  1. राधेश्याम यादव, पिता रामप्रसाद यादव, उम्र 26 वर्ष
  2. उदय कुमार चौहान, पिता कृष्ण चौहान, उम्र 18 वर्ष
  3. सागर तिर्की, पिता रफेल तिर्की, उम्र 22 वर्ष
  4. अंकित तिग्गा, पिता दिलीप तिग्गा, उम्र 17 वर्ष
  5. दीपक प्रधान, पिता अमर प्रधान, उम्र 19 वर्ष

मृतक युवकों के परिजनों ने बताया कि सभी दोस्त मेले से लौट रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर यह भयावह दुर्घटना हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

राधेश्याम यादव के बड़े भाई महेश्वर यादव ने बताया कि सभी दोस्त रात तक साथ थे और घर लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया। वहीं, दीपक प्रधान अपने परिवार का एकमात्र सहारा था। अचानक हुए इस हादसे ने परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

हाईवे पर हुई इस भीषण दुर्घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है और गांव में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar