छत्तीसगढ़बस्तर संभागरायपुर संभाग
बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, 12 माओवादी ढेर — CM विष्णुदेव साय ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

रायपुर,!बीजापुर जिले में चल रहे नक्सल-विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 माओवादियों को मार गिराया। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
इस मुठभेड़ में डीआरजी बीजापुर के तीन जवान—प्रधान आरक्षक मोनू वडड़ी, आरक्षक दुकारू गोंडे और आरक्षक रमेश सोड़ी शहीद हो गए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तीनों जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
मुठभेड़ में घायल दो अन्य जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है और उनका इलाज जारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और नक्सलवाद के पूरी तरह खात्मे का अभियान पूरी ताकत के साथ जारी रहेगा। उन्होंने सुरक्षाबलों के साहस व समर्पण की भी सराहना की।




