छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

CG में अमित शाह ने 60वीं DGsP/IGsP कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया, कहा—“अगली कॉन्फ्रेंस तक देश नक्सलवाद से मुक्त होगा”

रायपुर, 28 नवंबर 2025।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रायपुर में तीन दिवसीय 60वीं DGsP/IGsP कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह कॉन्फ्रेंस देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों, चुनौतियों और रणनीतियों के समाधान का महत्वपूर्ण मंच बन गई है।

अमित शाह ने बताया कि बीते 7 वर्षों में 586 फोर्टिफाइड पुलिस स्टेशन बनाए गए हैं, जिसकी वजह से 2014 में 126 नक्सल प्रभावित जिले अब घटकर सिर्फ 11 रह गए हैं। उन्होंने कहा कि अगली DGsP/IGsP कॉन्फ्रेंस से पहले देश नक्सलवाद की समस्या से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि नक्सलवाद, नार्थ-ईस्ट और जम्मू-कश्मीर जैसे तीन बड़े सुरक्षा हॉटस्पॉट के लिए मोदी सरकार ने स्थायी समाधान तैयार किया है। NIA व UAPA को मजबूत बनाने के साथ ही तीन नए आपराधिक कानून लागू किए गए हैं, जिनसे भारत की पुलिसिंग और आधुनिक बनेगी।

PFI पर प्रतिबंध और देशभर में की गई कार्रवाइयों को अमित शाह ने केंद्र–राज्य समन्वय का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां Intelligence की Accuracy, Objective की Clarity और Action की Synergy पर काम करके उग्रवाद और नारकोटिक्स पर कड़ा प्रहार कर रही हैं।

गृह मंत्री ने कहा कि नारकोटिक्स और संगठित अपराध पर 360 डिग्री कार्रवाई करनी होगी, ताकि अपराधियों को देश में कहीं भी जगह न मिल सके। उन्होंने राज्यों की पुलिस से अपील की कि वे NCB के साथ मिलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के गिरोहों पर कठोर कार्रवाई करें।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar