रायपुर ब्रेकिंग न्यूज़ : हिडमा की मौत पर विरोध, सोशल मीडिया में बढ़ी हलचल — डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, “दुर्दांत नक्सली के समर्थन में खड़े लोग सोचें”

रायपुर। खूँख़ार नक्सली हिडमा की मौत के बाद विरोध प्रदर्शनों और सोशल मीडिया पर बढ़ती गतिविधियों ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। विभिन्न संगठनों और कुछ व्यक्तियों द्वारा हिडमा की मौत पर सवाल उठाए जाने के बाद प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई है।
मामले पर डिप्टी मुख्यमंत्री अरुण साव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “दिग्विजय सिंह जैसे लोग हमेशा सेना पर प्रश्नचिन्ह खड़े करते रहे हैं और समाज के विरोधी तत्वों के पक्ष में खड़े दिखाई देते हैं, यह दुर्भाग्यजनक है।”
उन्होंने आगे कहा—
“जिन लोगों ने निहत्थे नागरिकों की जान ली, जिनकी वजह से बस्तर में सैकड़ों निर्दोष लोग मारे गए, उनके पक्ष में खड़े होने वालों को आत्मचिंतन करना चाहिए।”
“यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि दुर्दांत नक्सली के समर्थन में कुछ लोग सामने आ रहे हैं, जबकि वह बड़ी संख्या में मौतों के लिए जिम्मेदार था।”
डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार का प्रमुख उद्देश्य बस्तर में शांति बहाली है।
“बस्तर के आम लोगों के जीवन में शांति और सुरक्षा लौटे, इसके लिए सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है,” उन्होंने कहा।
हिडमा की मौत के बाद बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है, वहीं प्रशासन सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर भी नजर बनाए हुए है।




