छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभाग
ई-निलामी प्रक्रिया से रेत खदान आबंटन हेतु बस्तर में प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 अक्टूबर को

जगदलपुर, 11 अक्टूबर 2025/ खनिज विभाग ने गौण खनिज साधारण रेत खदानों का आबंटन अब ई-निलामी (रिवर्स ऑक्शन) प्रक्रिया के माध्यम से एमएसटीसी पोर्टल पर करने की तैयारी पूरी कर ली है। इस प्रक्रिया में निविदा जारी करना, बोलीकर्ताओं का पंजीयन, बोली लगाने की प्रक्रिया, तकनीकी आर्हताधारी बोलीकर्ताओं का चयन, लॉटरी प्रक्रिया और अधिमानी बोलीदार का चयन सहित सभी कार्यवाहियाँ पोर्टल के माध्यम से संपन्न होंगी।
बस्तर संभाग के खनि अधिकारियों और इच्छुक बोलीकर्ताओं के लिए इस पोर्टल के संचालन एवं निलामी प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 अक्टूबर 2025, गुरुवार को शहीद गुण्डापुर कृषि महाविद्यालय, कुम्हरावण्ड, जगदलपुर के सभागार में आयोजित किया जाएगा।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम रेत खदान आबंटन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाने में सहायक होगा।




