छत्तीसगढ़बस्तर संभागबीजापुर

बीजापुर: माओवादी प्रभावित बांगुली गांव में जिला कलेक्टर संबित मिश्रा का ऐतिहासिक दौरा, सुरक्षा कैम्प का निरीक्षण कर ग्रामीणों से की संवाद, विकास योजनाओं की पहुंच को लेकर दिया भरोसा

बीजापुर। भैरमगढ़ ब्लॉक के सुदूर और कभी माओवादी नियंत्रण वाले बांगुली गांव में शुक्रवार को जिला कलेक्टर संबित मिश्रा ने ऐतिहासिक दौरा किया। कलेक्टर ने करीब 5 किलोमीटर पैदल दूरी तय कर नदी पार की और वहां स्थापित नए सुरक्षा कैम्प का निरीक्षण करने के साथ ग्रामीणों से आमने-सामने संवाद किया।

सूत्रों के अनुसार, बांगुली अब माओवादी प्रभावित क्षेत्रों से बाहर निकल रहा है। सुरक्षा बलों द्वारा हाल ही में क्षेत्र में कैम्प स्थापित करने के बाद सरकार की विकास योजनाएं गांव तक पहुंच रही हैं, जिससे ग्रामीणों को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।

कलेक्टर मिश्रा ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि सुरक्षा कैम्प की स्थापना से विकास की गति तेज होगी और शासन की योजनाएं अब इन क्षेत्रों तक आसानी से पहुंचेंगी। उन्होंने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर बनाने, नवीन आंगनबाड़ी भवन से बच्चों को बेहतर पोषण और प्रारंभिक शिक्षा की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए भी प्रेरित किया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सुरक्षा बल के जवानों का उत्साहवर्धन किया। उनके साथ जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता चौबे, सीईओ जनपद पंचायत, तहसीलदार और अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

कलेक्टर ने कहा कि बांगुली, सातवा और बेलनार पंचायत के ग्रामीणों से उनकी बिजली, पानी और सड़क जैसी समस्याओं पर चर्चा की गई है और इन मांगों का तत्काल निस्तारण करने के आदेश दे दिए गए हैं। जल्द ही सभी कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।

विशेषज्ञों के अनुसार, बांगुली गांव में कलेक्टर का यह दौरा माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल सरकारी योजनाओं की पहुंच बढ़ेगी, बल्कि ग्रामीणों में शासन पर विश्वास भी मजबूत होगा।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar