छत्तीसगढ़पटनाराजनीति

लालू यादव का नीतीश-एनडीए पर हमला: बोले “6 और 11 NDA नौ दो ग्यारह”, कहा- इस बार विदाई तय


डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान होते ही सियासी माहौल गर्मा गया है। चुनाव आयोग ने दो चरणों में मतदान की घोषणा की है — पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग होगी। मतगणना 14 नवंबर को होगी, जबकि पूरी चुनावी प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी।

इस घोषणा के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एनडीए पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,

“छह और ग्यारह, NDA नौ दो ग्यारह”

लालू यादव ने दावा किया कि इन चुनावों के बाद एनडीए की विदाई तय है। उन्होंने नीतीश कुमार और केंद्र की एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “20 साल की झूठी सरकार से बिहार की जनता दुखी है, एनडीए मतलब भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है।”

राजद प्रमुख ने कहा कि इस बार बिहार की जनता बदलाव चाहती है, और “मुख्यमंत्री भी बदलेंगे, सरकार भी बदलेगी।”

बिहार की राजनीति में इस बार मुकाबला और भी दिलचस्प होने की उम्मीद है। एनडीए और महागठबंधन के अलावा जन सुराज पार्टी और तेजप्रताप यादव के अलग चुनावी एंगल ने भी सियासी समीकरणों में नया मोड़ जोड़ दिया है।

लालू यादव का यह बयान साफ संकेत देता है कि राजद इस बार एनडीए को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है और चुनावी जंग में “बदलाव” को मुख्य मुद्दा बनाकर उतरने वाली है।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar