
डमरू कश्यप, रायपुर/नारायणपुर/जगदलपुर, 05 सितंबर 2025
छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता और संसदीय कार्य विभाग के मंत्री केदार कश्यप आज 5 सितम्बर को नारायणपुर और बस्तर जिले के दौरे पर रहेंगे। मंत्री कश्यप का काफिला दोपहर 1 बजे सर्किट हाउस नारायणपुर से कार द्वारा जगदलपुर के लिए रवाना होगा। इसके बाद दोपहर 3 बजे उनका सर्किट हाउस जगदलपुर में आगमन होगा।
मंत्री कश्यप को ‘Z+ श्रेणी’ की सुरक्षा प्रदान की गई है। प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर सभी इंतजाम पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री के साथ उनके सुरक्षा अधिकारी शिव वर्मा (मो. 88396-85168) मौजूद रहेंगे।
आधिकारिक पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि मंत्री कश्यप का ब्लड ग्रुप ‘O पॉजिटिव’ है। नारायणपुर, कोण्डागांव और बस्तर के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षकों को सुरक्षा एवं आतिथ्य संबंधी सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, मंत्री कश्यप के इस दौरे को बस्तर संभाग में संगठन और प्रशासनिक स्तर पर अहम माना जा रहा है।




