चित्रकोट में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन, युवाओं ने दिखाई खेल प्रतिभा


चित्रकोट में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन, युवाओं ने दिखाई खेल प्रतिभा

बस्तर,चित्रकोट, 29 अगस्त।
माय युवा भारत, बस्तर द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आज राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। यह दिवस हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।
कार्यक्रम के अंतर्गत कबड्डी (युवा एवं युवती वर्ग) और 100 मीटर दौड़ (युवा एवं युवती वर्ग) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। क्षेत्र के अनेक युवा-युवतियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित करने के साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और शील्ड प्रदान की गई। इससे खिलाड़ियों का मनोबल और अधिक बढ़ा।
मुख्य अतिथि रंभा ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि “खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि अनुशासन, परिश्रम और टीम भावना का प्रतीक है।” उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों को जीवन का हिस्सा बनाएं, स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं और देश-समाज के विकास में योगदान दें।
इस अवसर पर दूरपति, बालसाय, अंकित, सविता, द्रोपति, अंजलि, तमा, प्रेमवती, मनीषा, सुनीता, हिना और मीना उपस्थित रहे।




