छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभाग

नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में ₹80.57 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन, मंत्री केदार कश्यप बोले- “जनता की सुविधा ही हमारी प्राथमिकता”

“मंत्री केदार कश्यप बोले- “जनता की सुविधा ही हमारी प्राथमिकता”

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री एवं नारायणपुर विधायक केदार कश्यप ने नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर ₹80.57 लाख की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम सोनारपाल और बाकेल में आयोजित हुए।

सोनारपाल में ग्राम पंचायत चपका के अंतर्गत 2 मीटर पुलिया निर्माण (₹5 लाख), 300 मीटर सीसी सड़क निर्माण (₹9.60 लाख), 200 मीटर नाली निर्माण (₹4 लाख) और सीसीएसी भवन/अटल डिजिटल सुविधा केंद्र (₹5 लाख) की स्वीकृति दी गई।
ग्राम पंचायत तारागांव में 200 मीटर सीसी रोड (₹6.50 लाख), बाजार शेड निर्माण, 5 नग सीसी कार्य एवं गार्बेज डिस्पोजल व्यवस्था (₹4.22 लाख) की सौगात दी गई।
बोड़नपाल-02 में छात्रावास आश्रम बेसोली परिसर में 3 हाई मास्ट लाइट (₹16.14 लाख) और पुलिया निर्माण (₹3.30 लाख) स्वीकृत हुए।
वहीं बाकेल में माता मंदिर परिसर के पास साप्ताहिक बाजार शेड निर्माण, 5 नग सीसी कार्य, गार्बेज डिस्पोजल व्यवस्था (₹23.51 लाख) और अमडीगुड़ा पारा नाला में पुलिया निर्माण (₹3.30 लाख) का भूमिपूजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कश्यप ने कहा कि “बस्तर के विकास के लिए विष्णुदेव साय सरकार लगातार प्रयासरत है। सड़क, पुल-पुलिया, शेड और डिजिटल सुविधा केंद्र जैसी योजनाएं ग्रामीण जीवन को सरल बनाएंगी। जनता की सुविधा ही हमारी प्राथमिकता है।”

उन्होंने बताया कि नारायणपुर-कोंडागांव मार्ग, अंतागढ़-नारायणपुर और ओरछा-नारायणपुर सड़क निर्माण एवं सुधार कार्यों को प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है। साथ ही, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए 15 हजार प्रधानमंत्री आवास, 45 आंगनबाड़ी केंद्र, नए स्वास्थ्य केंद्र, पीएससी भवन और महतारी सदन की स्वीकृति दी गई है।

मंत्री कश्यप ने कांग्रेस शासन पर निशाना साधते हुए कहा कि “पिछली सरकार ने बस्तर के विकास कार्यों को ठप कर दिया था। अब भाजपा सरकार में बस्तर आगे बढ़ रहा है और हर गांव तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं।”

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष संतोष बघेल, जिला पंचायत सदस्य दो निर्देश दिवान, शकुंतला कश्यप, रुपसिंह मंडावी, प्रवीण सांखला, खितेश मौर्य, विजय पांडेय और गौरव कश्यप सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar