बकावंड की हाईप्रोफाइल सीट से जनपद सदस्य खेमेश्वरी कश्यप फिर आईं सुर्खियों में — गांव-गांव पहुंचकर सुन रहीं जनता की समस्याएं


डमरू कश्यप,बकावंड।जनपद पंचायत बकावंड की हाईप्रोफाइल सीट माने जाने वाले जनपद क्षेत्र क्रमांक 18 की जनपद सदस्य खेमेश्वरी कश्यप इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। जनता के बीच सक्रिय रहने और उनके सुख-दुख में हर वक्त खड़े रहने के कारण उनकी कार्यशैली की जमकर सराहना हो रही है।
रविवार को वे अचानक ग्राम पंचायत झारउमरगांव के मेटावाड़ा पहुँचीं। यहां उन्होंने गांव की समस्याओं का मौके पर ही निरक्षण किया। जैसे ही ग्रामीणों को पता चला कि उनकी जनपद सदस्य गांव में पहुंची हैं, लोग भारी संख्या में इकट्ठा हो गए। तुरंत कोटवार के माध्यम से मुनादी कराई गई और समीप के रंगमंच में ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित हुई।
बैठक में ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क, पुलिया, राशन कार्ड और पेंशन जैसी मूलभूत समस्याएं सामने रखीं। खेमेश्वरी कश्यप ने गंभीरता से सभी शिकायतें सुनीं और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। खासकर राशन कार्ड की समस्या को लेकर उन्होंने तुरंत पहल करते हुए कई पात्र ग्रामीणों को मौके पर ही लाभ दिलवाया।
ग्रामीणों का कहना है कि खेमेश्वरी कश्यप लगातार उनके बीच रहकर काम कर रही हैं। स्कूल, आंगनबाड़ी और पंचायत की व्यवस्था को बेहतर बनाने में वे कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।
गौरतलब है कि जनपद पंचायत बकावंड का क्षेत्र क्रमांक 18 राजनीतिक दृष्टि से हाईप्रोफाइल माना जाता है। इस सीट से जीत दर्ज कर चुकी खेमेश्वरी कश्यप भाजपा की समर्पित और सक्रिय नेत्री के रूप में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं।
👉 खेमेश्वरी कश्यप ने बैठक में स्पष्ट कहा — “गांव की हर समस्या मेरी प्राथमिकता है, जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरूंगी।”




