79वां स्वतंत्रता दिवस: 226 बटालियन सीआरपीएफ गीदम नाला मुख्यालय और कंपनियों में धूमधाम से हुआ आयोजन


गीदम, 15 अगस्त 2025।
स्वतंत्रता दिवस – 2025 के शुभ अवसर पर 226 बटालियन सीआरपीएफ, गीदम नाला मुख्यालय और इसकी सभी कंपनियों A/226 गोरगुंडा, B एवं C/226 गोमुद्दा, D/226 गादीरास, E एवं G/226 नर्सपुराम में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान कमांडेंट H.P. सिंह ने क्वार्टर गार्ड पर सलामी दी और उपस्थित अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों तथा जवानों के साथ राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर उन्होंने जवानों एवं उनके परिवारों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अपने उद्बोधन में कमांडेंट सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम में वीर क्रांतिकारियों के योगदान को नमन करते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 को देश को मिली आज़ादी अनगिनत बलिदानों का परिणाम है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने हमेशा “आंतरिक सुरक्षा की प्रहरी” के रूप में देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है। 1947 से 2025 तक सीआरपीएफ ने विभिन्न चुनौतिपूर्ण परिस्थितियों में वीरता, अनुशासन और निष्ठा से कार्य कर देश-विदेश में गौरव हासिल किया है।
कमांडेंट ने अपने संबोधन में महानिदेशालय, सीआरपीएफ नई दिल्ली से जारी राष्ट्रपति द्वारा घोषित पदकों और अलंकरणों के नाम भी जवानों को सुनाए, जिनमें President’s Medal for Distinguished Service, Medal for Meritorious Service, Shaurya Chakra और Gallantry Medal शामिल हैं।
भाषण के उपरांत अधिकारियों और जवानों को मिठाई वितरित की गई और “At Home” कार्यक्रम का आयोजन अधीनस्थ अधिकारी मेस परिसर में हुआ। इस दौरान अच्छा कार्य करने वाले जवानों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा भी की गई।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बटालियन में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता टीम को सम्मानित किया गया। वहीं, अन्य मेसों में भोजनों का आयोजन कर जवानों और उनके परिवारों ने पर्व की खुशियां साझा कीं।




