मुख्यमंत्री का व्यस्त दौरा: जशपुर के कांसाबेल और कल्याण आश्रम में होंगे कार्यक्रम, वर्चुअल उद्घाटन से होगी शुरुआत

रायपुर, 10 अगस्त 2025।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का रविवार को व्यस्त कार्यक्रम रहेगा। दिन की शुरुआत सुबह 11:00 बजे निज निवास, बगिया से छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के वर्चुअल उद्घाटन समारोह-2025 में शामिल होकर होगी।
इसके बाद दोपहर 12:00 बजे मुख्यमंत्री बगिया से कांसाबेल के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां 12:20 बजे उनका आगमन होगा। यहां कार्यक्रम आरक्षित रखा गया है। कांसाबेल से दोपहर 1:00 बजे रवाना होकर मुख्यमंत्री बगिया हेलीपेड पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर द्वारा 1:35 बजे पुलिस लाइन हेलीपेड, जशपुर पहुंचेंगे।
1:40 बजे मुख्यमंत्री कल्याण आश्रम, जशपुर में पहुंचेंगे, जहां दोपहर और शाम तक कार्यक्रम आयोजित होंगे। 3:30 बजे जशपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 4:50 बजे रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलीपेड पहुंचेंगे और कार से मुख्यमंत्री निवास जाएंगे।
इस दौरे में ग्रामीण बैंक के विकास कार्यों का उद्घाटन और जशपुर के सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री की भागीदारी पर विशेष ध्यान रहेगा।