छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक जारी रहेगा बारिश का दौर, गरियाबंद में उफनते नाले को पार कर पहुंचे शिक्षक

रायपुर, 9 अगस्त 2025 — छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक सभी पांच संभागों में मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 36 घंटों में प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई, जबकि अधिकांश जगहों पर रिमझिम बारिश होती रही। शनिवार को जारी पूर्वानुमान में उत्तरी और दक्षिणी जिलों में बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि मध्य छत्तीसगढ़ में मौसम सामान्य रहने की संभावना है।
अगस्त की शुरुआत अब तक कमजोर रही है। 1 से 8 अगस्त के बीच सामान्य रूप से 107.7 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन इस बार केवल 38.7 मिमी वर्षा दर्ज हुई है, जो सामान्य से 64% कम है। इसमें से 13.3 मिमी बारिश पिछले 24 घंटों में हुई।
सबसे ज्यादा बारिश बलरामपुर में, सबसे कम बेमेतरा में
1 जून से अब तक प्रदेश में 665.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। बलरामपुर जिले में सबसे अधिक 1094.5 मिमी और बेमेतरा में सबसे कम 328.4 मिमी वर्षा हुई।
संभागवार औसत वर्षा
रायपुर संभाग: रायपुर 582.3, बलौदाबाजार 557.5, गरियाबंद 499.8, महासमुंद 538.2, धमतरी 505.4 मिमी।
बिलासपुर संभाग: बिलासपुर 675.8, मुंगेली 680.4, रायगढ़ 799.5, जांजगीर-चांपा 867.3, कोरबा 710.3, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 633.5, सारंगढ़-बिलाईगढ़ 597.3, सक्ती 729.5 मिमी।
दुर्ग संभाग: दुर्ग 507.9, कबीरधाम 473.4, राजनांदगांव 553.3, बालोद 592.2, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी 791.1, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई 453.3 मिमी।
गरियाबंद का वायरल वीडियो
गरियाबंद जिले में एक शिक्षक का उफनते नाले को ट्यूब के सहारे पार कर स्कूल जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है। बाकड़ी पैरी नाला पर पुल नहीं होने से हर बरसात में ऐसी स्थिति बनती है। शिक्षक बोडापाल और जारहीडीह स्कूल में पढ़ाने जाते हैं।
बारिश का आंकड़ा
1 जून से 30 जुलाई के बीच प्रदेश में 623.1 मिमी बारिश हुई, जो अनुमानित 558 मिमी से 12% अधिक है। जुलाई माह में 453.5 मिमी वर्षा दर्ज हुई, जो पिछले 10 सालों में तीसरी बार 400 मिमी से ऊपर पहुंची। 2023 में यह आंकड़ा 566.8 मिमी और 2016 में 463.3 मिमी रहा था।