छत्तीसगढ़
रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का जशपुर प्रवास, बहनों से करेंगे राखी बंधवाकर साझा करेंगे शुभकामनाएं

रायपुर/जशपुर, 09 अगस्त 2025 — रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अपने गृह ग्राम बगिया (जिला-जशपुर) में दिन बिताएंगे और रात्रि विश्राम भी वहीं करेंगे।
सुबह 11:00 बजे वे मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइन, रायपुर से कार द्वारा रवाना होकर 11:10 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड, रायपुर पहुँचेंगे। यहाँ से हेलीकॉप्टर द्वारा 12:30 बजे वे कांसाबेल ब्लॉक के बगिया हेलीपैड पहुँचेंगे। इसके बाद 12:35 बजे अपने निज निवास, बगिया पहुँचकर रक्षाबंधन पर्व पर बहनों से राखी बंधवाएंगे और प्रदेशवासियों के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करेंगे।
मुख्यमंत्री का यह प्रवास पारिवारिक और सांस्कृतिक माहौल में रक्षाबंधन की परंपरा निभाने के साथ-साथ स्थानीय लोगों से आत्मीय मुलाकात का भी अवसर होगा।