स्वामी आत्मानंद विद्यालय रेलवे कॉलोनी में श्रद्धापूर्वक मनाई गई मुंशी प्रेमचंद और गोस्वामी तुलसीदास जयंती


छात्रों ने प्रस्तुत किए तुलसी के दोहे और देशभक्ति गीत, शिक्षकों ने व्यक्त किए प्रेरक विचार
जगदलपुर, 1 अगस्त 2025 –
शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रेलवे कॉलोनी, जगदलपुर में आज मुंशी प्रेमचंद और गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के अवसर पर एक गरिमामय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को भारतीय साहित्य की दो महान विभूतियों के जीवन और कृतित्व से अवगत कराना था।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य श्रीलाल वर्मा और समस्त शिक्षकों द्वारा तुलसीदास और प्रेमचंद के चित्रों पर माल्यार्पण कर की गई। इसके माध्यम से उपस्थितजनों ने दोनों महापुरुषों के प्रति श्रद्धा और सम्मान अर्पित किया।
विद्यालय की छात्राओं ने गोस्वामी तुलसीदास और मुंशी प्रेमचंद के जीवन परिचय, साहित्यिक योगदान और सामाजिक विचारों पर प्रकाश डाला। साथ ही, तुलसी के दोहे और देशभक्ति गीत की सजीव प्रस्तुति कर माहौल को सरस बना दिया।
इस अवसर पर प्राचार्य श्रीलाल वर्मा, पूर्णिमा सरोज, विनती दास, कुबेर देहूरी और गोवर्धन पाणीग्राही ने प्रेरक वक्तव्य देते हुए विद्यार्थियों को इन विभूतियों के विचारों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। वक्ताओं ने प्रेमचंद की यथार्थवादी कहानियों और तुलसीदास की भक्ति भावना से ओतप्रोत साहित्य को मानवता का अमूल्य धरोहर बताया।
कार्यक्रम का संचालन विक्रम सिंह ठाकुर ने किया। उन्होंने छात्रों को तुलसीदास और प्रेमचंद के जीवन प्रसंगों से जोड़ते हुए उनके साहित्यिक योगदान की महत्ता को सहज रूप से समझाया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को चॉकलेट वितरित किए गए और राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ। इस अवसर पर तेजपाल सिंह, सीमा राय, सीमा कश्यप, जी वी पद्मावती, रेहाना खान, बुधराम बघेल सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने विद्यार्थियों के मन में साहित्य और संस्कार के प्रति नई चेतना और जागरूकता का संचार किया।