छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभाग

बस्तर के चहुंमुखी विकास को लेकर सांसद महेश कश्यप की बड़ी पहल, रेल मंत्री को सौंपा सुझावों से भरा पत्र


बस्तर में रेल सुविधा विस्तार, जनजातीय गौरव कॉरिडोर और विकास योजनाओं की रखी मांग

जगदलपुर, 1 अगस्त 2025 –
बस्तर के सांसद महेश कश्यप ने क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने केंद्रीय रेल, सूचना प्रसारण एवं विज्ञान-प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक विस्तृत पत्र सौंपते हुए बस्तर में रेल सुविधाओं के विस्तार और जनजातीय गौरव को संरक्षित करने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव और मांगें रखीं।

पत्र के माध्यम से सांसद कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बस्तर को मिली चार नई रेल परियोजनाओं की स्वीकृति पर आभार प्रकट किया और इसे बस्तर के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने लिखा कि स्वतंत्रता के बाद पहली बार बस्तर जैसे आदिवासी बहुल और दूरस्थ क्षेत्र को राष्ट्रीय विकास योजनाओं में इतनी प्राथमिकता मिली है।

🚆 रावघाट-जगदलपुर रेलमार्ग का शीघ्र शुभारंभ हो

महेश कश्यप ने विशेष आग्रह किया कि रावघाट से जगदलपुर तक स्वीकृत रेल परियोजना का कार्य शीघ्र शुरू किया जाए और उसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से हो। उन्होंने कहा कि यह रेलमार्ग न केवल यात्री सुविधाओं में वृद्धि करेगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और संपर्क की दृष्टि से भी पूरे क्षेत्र को गति देगा।

🛤️ सुकमा को रेल नेटवर्क से जोड़ने की मांग

सांसद ने ओडिशा के कोरापुट से प्रस्तावित रेल मार्ग को सुकमा से जोड़ने की भी सिफारिश की है। उन्होंने इसे नक्सल प्रभावित इलाके के लिए रणनीतिक और सामाजिक दृष्टि से अत्यंत आवश्यक बताते हुए कहा कि इससे इन पिछड़े क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की पहुँच संभव हो सकेगी और क्षेत्रीय समावेश भी बढ़ेगा।

🏞️ जनजातीय गौरव को लेकर “बस्तर कॉरिडोर” का सुझाव

पत्र में कश्यप ने एक दूरदर्शी प्रस्ताव रखते हुए कहा कि छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश की सीमाओं से लगे जनजातीय अंचलों को मिलाकर “जनजातीय गौरव बस्तर कॉरिडोर” की घोषणा की जाए। यह पहल जनजातीय अस्मिता, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक उत्थान के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में चल रहे जनजातीय पुनर्जागरण को सशक्त आधार देने में बस्तर जैसे इलाके आदर्श भूमिका निभा सकते हैं।

🔚 केंद्र से शीघ्र निर्णय की अपेक्षा

सांसद महेश कश्यप ने विश्वास जताया कि केंद्र सरकार उनके प्रस्तावों पर सकारात्मक निर्णय लेगी और इससे बस्तर को सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के नए आयाम मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar