छत्तीसगढ़बस्तरबस्तर संभाग

साप्ताहिक बाजार में बस्तर पुलिस ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान, ग्रामीणों को दी गई नियमों की जानकारी

बस्तर।
बस्तर में साप्ताहिक बाजार के अवसर पर यातायात जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा और नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया गया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में बस्तर थाना पुलिस द्वारा आयोजित किया गया।

अभियान के दौरान टीआई सुरेश जांगड़े के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्रामीणों को बताया कि—

नाबालिगों को वाहन न दें

ओवरस्पीड और नशे में वाहन चलाने से बचें

दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें

चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाएं

यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें

टीम ने बाजार में स्टॉपर लगाकर वाहनों की निगरानी की और बाइक, कार, पिकअप, ट्रक व ट्रैक्टर चालकों को व्यक्तिगत रूप से समझाइश दी। विशेषकर बाजार स्थल में वाहन प्रवेश पर प्रतिबंध लगाकर पैदल चलने वालों को राहत दी गई, जिससे बाजार में अनुशासन और सुरक्षा सुनिश्चित हो सकी।

इस अभियान में एसआई अरुण सिन्हा, प्रधान आरक्षक ओमकार नाथ पात्र सहित कई पुलिस जवान मौजूद रहे।

स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे बाजार में सुचारु व्यवस्था बनी है और लोगों को जागरूक होकर नियम पालन की प्रेरणा भी मिली है।

बस्तर पुलिस की यह कोशिश न केवल यातायात अनुशासन को मजबूत कर रही है, बल्कि ग्रामीणों को सुरक्षित और जागरूक यात्री बनने की दिशा में भी एक अहम कदम है।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar