SC-ST विद्यार्थियों के लिए प्री-इंजीनियरिंग व मेडिकल कोचिंग हेतु आवेदन आमंत्रित, 11 अगस्त तक जमा कर सकते हैं फॉर्म

SC-ST विद्यार्थियों के लिए प्री-इंजीनियरिंग व मेडिकल कोचिंग हेतु आवेदन आमंत्रित, 11 अगस्त तक जमा कर सकते हैं फॉर्म
जगदलपुर, 28 जुलाई 2025।
जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर उपलब्ध हुआ है। आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग योजना के अंतर्गत 100 सीटों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इस योजना के तहत 64 सीट अनुसूचित जनजाति (ST) और 36 सीट अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित की गई हैं। वे छात्र जो ड्रॉप लेकर इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, वे 11 अगस्त 2025, शाम 4 बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं।
आवेदन जमा करने का स्थान:
सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर, जगदलपुर।
विस्तृत जानकारी और आवेदन पत्र:
विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है। पात्रता, परीक्षा केंद्र, चयन प्रक्रिया और परिणाम संबंधी सभी जानकारियाँ भी इसी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
यह योजना समाज के वंचित वर्गों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए तैयार करने की दिशा में एक अहम कदम है। इच्छुक छात्र समय-सीमा के भीतर आवेदन कर इस अवसर का लाभ उठाएं।




