प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ का 124वां संस्करण जगदलपुर में सामूहिक रूप से सुना गया, बस्तर सांसद महेश कश्यप ने लिया नेतृत्व


प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ का 124वां संस्करण जगदलपुर में सामूहिक रूप से सुना गया, बस्तर सांसद महेश कश्यप ने लिया नेतृत्व
जगदलपुर, 27 जुलाई 2025 — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण का आज जगदलपुर में सामूहिक श्रवण किया गया। यह आयोजन बस्तर सांसद महेश कश्यप के निज निवास में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए।
प्रधानमंत्री ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में खेलों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भी सहायक बन सकते हैं। उन्होंने देश में स्वदेशी खेल सामग्री के निर्माण को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि इससे युवा खुद को गौरवांवित महसूस करेंगे।
‘स्वच्छ भारत मिशन’ की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि यह अभियान अब 11 वर्ष पूर्ण करने की ओर है और आज यह एक जन आंदोलन बन चुका है। उन्होंने कहा कि अब तक 15 करोड़ से अधिक नागरिक इस अभियान में भागीदारी कर चुके हैं, जो देश के नागरिकों की जागरूकता और प्रतिबद्धता का परिचायक है।
इस अवसर पर सांसद महेश कश्यप ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाया गया स्वच्छ भारत मिशन जनभागीदारी और सुशासन का श्रेष्ठ उदाहरण है। जगदलपुर नगर निगम ने इस अभियान में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। निगम ने स्वच्छता रैंकिंग में 107वें स्थान से छलांग लगाकर देशभर में 15वां स्थान प्राप्त किया है और ‘थ्री स्टार रेटिंग’ भी अर्जित की है।”
कार्यक्रम के उपरांत प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री के संदेशों को अपने कार्यक्षेत्र में लागू करने का संकल्प लिया। विशेषकर स्थानीय खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने, स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहित करने और स्वच्छता को व्यक्तिगत जिम्मेदारी मानने पर चर्चा की गई।
इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि खेमचंद नेताम, विभिन्न जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, पार्षदगण और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।