सावन के दूसरे सोमवार को चारामा के शिव मंदिर में दिखा अद्भुत नज़ारा: सपेरे के पिटारे से निकला सांप सीधे शिवलिंग पर जा बैठा, भक्तों ने माना भगवान की लीला

कांकेर/चारामा। सावन के पवित्र महीने में कांकेर जिले के चारामा नगर के वार्ड क्रमांक 12 स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में एक चौंकाने वाली और आस्था से जुड़ी घटना सामने आई। सावन के दूसरे सोमवार को मंदिर में आराम करने पहुंचे एक सपेरे के पिटारे से जैसे ही सांप निकला, वह रेंगता हुआ सीधे शिवलिंग पर जा चढ़ा। यह दृश्य देख मंदिर में मौजूद श्रद्धालु अचंभित रह गए और कुछ ही देर में वहां भारी भीड़ जमा हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सपेरे के मंदिर में पहुंचते ही कुछ भक्तों ने सांप देखने की इच्छा जताई। सपेरे ने पिटारा खोला और जैसे ही सांप बाहर निकला, वह बिना किसी भय या रुकावट के शिवलिंग की ओर बढ़ा और उस पर जा बैठा। यह दृश्य करीब 15 से 20 मिनट तक चला, जिससे मंदिर परिसर में भक्तों के बीच कौतूहल और आस्था दोनों का माहौल बन गया।
इस दौरान मंदिर में पूजा-पाठ का कार्यक्रम भी चल रहा था। जहां कुछ श्रद्धालु इस दृश्य को देख घबरा गए, वहीं कई भक्तों ने इसे भगवान शिव की लीला मानते हुए पूजा करना जारी रखा। लोगों ने मोबाइल से इस पूरे दृश्य का वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बाद में पूजा में व्यवधान न हो, इसके लिए सपेरे ने सांप को सावधानीपूर्वक शिवलिंग से हटाया और उसे वापस पिटारे में रख लिया। इस अनोखी घटना ने श्रद्धालुओं की आस्था को और भी गहरा कर दिया है।
स्थानीय लोगों ने इस दृश्य को भोलेनाथ की कृपा का प्रतीक माना और कहा कि सावन में इस तरह का संकेत मिलना सौभाग्य की बात है।